About Us

About

Neeraj Kumar, Ex MLA
Barari Vidhan sabha , District- Katiahr, Bihar

किसान परिवार मे जन्मे, सामाजिक न्याय की विचारधारा के प्रति छात्र जीवन से ही प्रतिबद्ध श्री नीरज कुमार जी कटिहार जिला में विकास पुरुष के नाम से जाने जाते है/ समरसता व् धर्मनिरपेक्ष समाज की व्यवस्था में विश्वास करने वाले श्री नीरज कुमार जी की सीमांचल की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान है/ कटिहार के बरारी विधान सभा के विधायक रहते हुए इन्होने विकास और सामाजिक न्याय के गठजोड़ का जो मापदंड तय किया है उसका कोई दूसरा उदाहरण समूचे बिहार में मिलना मुश्किल है/ सौम्य व्यक्तितव, मृदु भाषी , उत्कृष्ट वक्ता, साफ़ सुथरी राजनैतिक छवि, स्पष्टवादिता, सत्य के साथ अडिग रूप से खड़े रहने वाले, सहज और जनता के लिए सुलभ श्री नीरज कुमार जी एक जन्मजात समाजसेवी व् प्रखर नेतृत्वकर्ता है/